आरएसएस के नए मालवा प्रांत कार्यवाह बने विनीत नवाथे, प्रांतीय कार्यकारिणी में बड़ा बदलाव

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
आरएसएस के नए मालवा प्रांत कार्यवाह बने विनीत नवाथे, प्रांतीय कार्यकारिणी में बड़ा बदलाव

Indore. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपनी प्रांतीय कार्यकारfणी में बड़ा बदलाव किया है। इंदौर के विनीत नवाथे ( Vineet Nawathe )  मालवा प्रान्त कार्यवाह ( Malwa Prant Karyavah ) बनाये गए है। नवाथे वर्तमान में सह प्रांत कार्यवाह के दायित्व को संभाल रहे थे। वे अब मालवा प्रांत के नए मुखिया होंगे। नवाथे को शम्भू गिरी की जगह प्रांत कार्यवाह बनाया गया है। ये फैसला आरएसएस की क्षेत्रीय स्तर की बैठक में लिया गया। नवाथे को कुशल संगठनकर्ता ( skilled organizer ) माना जाता है। विनम्र छवि वाले नवाथे नई भाजपा और नए संघ के बीच बेहतर तालमेल ( better coordination ) के लिए भी जाने जाते है। वे प्रांत में भाजपा की राजनीति को भी गहरे से समझते हैं। वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ( akhil bhaarateey vidyaarthee parishad ) के पूर्णकालिक दायित्ववान पदाधिकारी भी रहे हैं। 





स्वयंसेवक से शुरुआत





आरएसएस में उनकी यात्रा सामान्य स्वयंसेवक से शुरू होकर पहले रामेश्वरम जिला कार्यवाह से होते हुए विभाग बौद्धिक प्रमुख तक पहुंची। उसके बाद वे प्रांत इकाई तक पहुंचे और वर्तमान में सह कार्यवाह की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। पिता लक्ष्मण राव नवाथे भी संघ के शीर्ष पदों पर रहे है और वे विभाग संघचालक से लेकर कुटुंब प्रबोधन क्षेत्र का काम संभाला। आरएसएस आने वाले समय मे अपनी स्वर्णिम जयंती मनाने जा रहा है। इस निमित्त अनेक अयोजन होंगे। ऐसे में नवाथे को दी गई जिम्मेदारी काफी अहम मानी जा रही है।



RSS News RSS leader Vineet Nawathe RSS Malwa Prant Karyavah RSS regional meeting आरएसएस न्यूज आरएसएस नेता विनीत नवाथे मालवा प्रांत कार्यवाह आरएसएस प्रांतीय कार्यकारिणी विनीत नवाथे होंगे मालवा प्रांत कार्यवाह आरएसएस की रणनीति में बदलाव मालवा प्रांत कार्यवाह पर नई नियुक्ति नवाथे बने मालवा प्रांत कार्यवाह